इंडिया गठबंधन में बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस की SIR विरोधी रैली का ऐलान

  • Posted on November 21, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 20 Views
The verdict in Malegaon blast case came after 17 years, all 7 accused including Sadhvi Pragya Thakur were acquitted, BJP said Congress should answer saffron terrorism (30)-kHqhcqA06V.jpg

कांग्रेस ने वोट चोरी और 12 राज्यों में लागू किए जा रहे SIR के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित करने की तैयारी कर ली है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस शक्ति-प्रदर्शन में राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे, जबकि सोनिया गांधी की उपस्थिति को लेकर अभी चर्चा जारी है.

पार्टी का कहना है कि SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ देशभर में चलाए गए सिग्नेचर अभियान के दस्तावेज रैली में सार्वजनिक किए जाएंगे और कार्यक्रम के बाद उन्हें राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा. यह रैली संसद के 1 से 19 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान ही होने जा रही है. कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह सत्र के भीतर भी इन मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करेगी.

यह निर्णय उस बैठक के बाद लिया गया जिसमें बिहार चुनाव में हार और वोट चोरी के आरोपों की समीक्षा के लिए 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और सचिव शामिल हुए थे. बैठक में तय किया गया कि दिसंबर में एक बड़ी रैली के जरिए SIR के खिलाफ राष्ट्रव्यापी संदेश दिया जाएगा और सरकार तथा चुनाव आयोग पर दबाव बनाया जाएगा.

दिग्विजय सिंह की संगठन पर टिप्पणी
बैठक में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संगठनात्मक कमजोरी और बीएलए की भारी कमी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पार्टी का ढांचा बेहद कमजोर है-यूपी में बीएलए बनाए ही नहीं गए, और बिहार में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर बीजेपी और चुनाव आयोग खुलकर अनुचित लाभ ले रहे हैं.

इंडिया गठबंधन में तनाव
बिहार चुनाव में मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन के भीतर भी मतभेद उभरकर सामने आए हैं. कांग्रेस जहां वोट चोरी और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं उसके सहयोगी दल-जैसे टीएमसी, सपा, शिवसेना-कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं. इससे गठबंधन के भीतर खींचतान बढ़ गई है, जो संसद सत्र से पहले कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response