प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान - पूरी संपत्ति जन सुराज को देंगे दान, NDA पर भी साधा हमला
- Posted on November 21, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 34 Views
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा ऐलान कर दिया. प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि वह अपनी पूरी संपत्ति जन सुराज को दान करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की. प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं हर व्यक्ति से साल में 1,000 रुपये मांग रहा हूँ. चाहे तो इससे अधिक भी दे सकते हैं. लेकिन जो लोग इस अभियान से नहीं जुड़ेंगे और 1,000 रुपये नहीं देंगे, उनसे मैं नहीं मिलूंगा."
संपत्ति दान और आय का 90% आंदोलन में लगाने की घोषणा
PK ने कहा कि अगले 5 वर्षों में जो भी आय होगी, उसका 90% हिस्सा जन सुराज अभियान में लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में जो संपत्ति अर्जित की है, उनमें से दिल्ली वाला घर छोड़कर बाकी सब जन सुराज को दान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि आर्थिक सहयोग न करने वालों से वे मुलाकात नहीं करेंगे.
NDA सरकार पर गंभीर आरोप
PK ने NDA सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से लोगों को 10-10 हजार रुपये देकर वोट खरीदे हैं." उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि यह आरोप गलत है तो सरकार उन पर केस करे और जेल भेज दे. उन्होंने आगे कहा कि "अगर 6 महीने के भीतर महिलाओं के खाते में 2-2 लाख रुपये नहीं आए, तो मैं एक-एक मंत्री और अफसर का घेराव करूंगा."
नया जन अभियान: बिहार नवनिर्माण संकल्प
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि गांधी जी की प्रेरणा से वे एक नया अभियान शुरू करेंगे. 15 जनवरी से वे बिहार के सभी 1,18,000 वार्ड और 550 प्रखंडों का दौरा करेंगे, जहां ‘बिहार नवनिर्माण संकल्प अभियान’ के तहत लोगों से संवाद करेंगे और सरकार के वादों को पूरा कराने की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अगले डेढ़ साल तक चलेगा और जिन लोगों को 10,000 रुपये दिए गए हैं, उन्हें 2 लाख रुपये दिलवाने के लिए वे खुद उनके घर जाकर फॉर्म भरवाएंगे.
नीतीश कैबिनेट पर तीखा हमला
PK ने नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि "मंत्रिमंडल में आपराधिक छवि वाले नेताओं को शामिल किया गया है. कई मंत्री पढ़े-लिखे तक नहीं हैं, लेकिन सिर्फ परिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें जगह मिली है." उन्होंने कहा कि यह नया मंत्रिमंडल बिहार के घाव पर नमक लगाने जैसा है.
Write a Response