राबड़ी आवास छिनने पर सियासत गरमाई, बीजेपी बोली टोंटी चोरी मत करना, रोहिणी ने कहा दिल से कैसे निकालोगे?
- Posted on November 26, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 19 Views
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास खाली कराने के फैसले पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखी नाराजगी जताई है. भवन निर्माण विभाग ने 10, सर्कुलर रोड स्थित उनके मौजूदा आवास के स्थान पर हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या 39 आवंटित किया है. इस निर्णय के बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया.
BJP नेता नीरज कुमार का आरोप
BJP नेता नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा है कि पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड वाले सरकारी आवास को खाली करते समय वे नल, टोंटी या किसी अन्य सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया और कहा कि राबड़ी देवी के पति और बेटे के "रिकॉर्ड" को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. नीरज कुमार ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, “राबड़ी देवी इस बार अपने बेटे की तरह सरकारी संपत्ति की चोरी या नुकसान नहीं करेंगी. आपके परिवार का रिकॉर्ड सभी जानते हैं. हम इस बार कड़ी नजर रखेंगे. आप भी अपने पति और बेटे का ध्यान रखें ताकि कोई चीज गायब न हो. ”
तेजस्वी यादव पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
बीजेपी ने पिछले वर्ष तेजस्वी यादव पर सरकारी आवास खाली करते समय वॉश बेसिन, टोंटी, एसी और सोफा जैसी चीजें हटाने का आरोप लगाया था. अक्टूबर 2024 में उन्होंने 5 देशरत्न मार्ग स्थित आवास खाली किया था, जिसे उन्हें डिप्टी सीएम रहने के दौरान आवंटित किया गया था. हालांकि, आरजेडी ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था.
घर से निकाल देंगे, जनता के दिल से कैसे?
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे “सुशासन बाबू का विकास मॉडल” बताया. उन्होंने लिखा कि लालू यादव का अपमान करना सरकार की पहली प्राथमिकता बन चुकी है. उन्होंने भावुक शब्दों में पूछा - “घर से निकाल देंगे, लेकिन बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालेंगे?” रोहिणी की इस प्रतिक्रिया से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
सोशल मीडिया पर दि तीखी प्रतिक्रियाएं
रोहिणी की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी राय रखी. कई लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी आवास निजी संपत्ति नहीं होते और पद के अनुसार ही आवंटन होता है. एक यूजर ने लिखा कि “2006 से उस बंगले में रह रहे थे, लेकिन आवास का नियम सभी पर समान रूप से लागू होता है.”
तेज प्रताप का आवास भी कराया खाली
इधर, राबड़ी देवी ही नहीं बल्कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आवास भी बदल दिया गया है. पहले उन्हें 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित बंगला मिला था, जिसे अब मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित कर दिया गया है.
Write a Response