Indigo फ्लाइट से Ranchi पहुंचे यात्रियों का सामान दिल्ली में अटका, एयरपोर्ट पर हंगामा
- Posted on November 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 27 Views
Ranchi: Indigo फ्लाइट से रांची पहुंचे यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब उन्हें पता चला कि उनके कई बैग दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छूट गए हैं. इससे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री गुस्से में एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हंगामा
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में लगेज बेल्ट खराब होने के कारण कई बैग विमान में लोड ही नहीं हो पाए और दिल्ली में ही रह गए. रांची पहुंचने पर जब यात्रियों को यह बात पता चली, तो कई लोग भड़क उठे. किसी यात्री के चार में से तीन बैग गायब थे, तो किसी के तीन में से सिर्फ दो ही पहुंचे.
यात्रियों ने Indigo पर लगाया लापरवाही का आरोप
कई यात्रियों ने बताया कि उनके जरूरी सामान, यहां तक कि घर की चाबियाँ भी बैग में थीं, जिससे वे बेहद परेशान हो गए. यात्रियों ने एयरलाइन पर समय पर जानकारी न देने का आरोप लगाया.
एयरपोर्ट प्रबंधन ने मांगा 24 घंटे का समय
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से 24 घंटे का समय मांगते हुए भरोसा दिलाया कि सभी बैग जल्द रांची भेज दिए जाएंगे. वहीं, शिकायतें दर्ज कर पूरी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है. कुल मिलाकर, दिल्ली से रांची पहुंचे यात्रियों के लिए यह स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही, क्योंकि तकनीकी खराबी के चलते उनका सामान समय पर नहीं पहुँच पाया और उन्हें भारी असुविधा झेलनी पड़ी.
Write a Response