BLO वाले बयान पर इरफ़ान अंसारी का स्पष्टीकरण: कहा - मेरी चेतावनी अपराधियों के लिए थी, असली BLO के लिए नहीं
- Posted on November 25, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 21 Views
जामताड़ा में BLO से जुड़े बयान को लेकर पिछले कई दिनों से घिरी आलोचनाओं पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने अब सफाई दी है. एक कथित वीडियो में उन्होंने कहा था कि “अगर एसआईआर करने कोई BLO आए तो उसे पकड़कर रखिए, मैं आकर छुड़ाऊंगा.” इस टिप्पणी के बाद विपक्ष, खासकर बीजेपी, ने उन पर हमला तेज कर दिया था.
अब मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि उनका बयान नकली BLO बनकर ग्रामीणों को डराने और वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ था, न कि निर्वाचन आयोग के वास्तविक BLO के खिलाफ. उनके शब्दों में—“मेरी चेतावनी फर्जी लोगों के लिए थी, असली BLO लोकतंत्र की रीढ़ हैं.”
फर्जी BLO ग्रामीणों को धमका रहे थे
इरफ़ान अंसारी ने कहा कि BLO सम्मानित निर्वाचन अधिकारी होते हैं और उन्होंने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है कि कुछ लोग नकली BLO बनकर घर-घर जा रहे हैं, ‘नाम काटने’ की धमकी दे रहे हैं और पैसे वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा, “जामताड़ा साइबर फ्रॉड से प्रभावित जिला है. यहां फर्जी BLO और ठगों की गतिविधियां बढ़ी हैं. यही कारण था कि मैंने उपायुक्त को स्थिति से अवगत कराया और विशेष निगरानी की मांग की.”
ग्रामीण ऐसे लोगों को पकड़कर प्रशासन को सौंपें
मंत्री ने कहा कि उनकी अपील केवल अपराधियों के ख़िलाफ़ थी. “अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति BLO बनकर आए तो उसे रोकें और तुरंत प्रशासन को जानकारी दें. यह संदेश पूरी तरह जनहित और सुरक्षा के लिए था.”
बीजेपी पर पलटवार
इरफ़ान अंसारी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दों की कमी से जूझ रहा है, इसलिए उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश कर रहा है. उन्होंने तंज किया—“अगर बीजेपी के पास मुद्दे खत्म हो गए हैं तो मुझसे ले ले, मैं मुद्दे दे दूँगा. उन्हें इरफ़ान-फोबिया हो गया है.” मंत्री ने कहा कि बीजेपी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है और हर विषय में उन्हें ही देखने लगी है.
चेतावनी जनता और चुनाव की पारदर्शिता के लिए थी
उन्होंने कहा कि जामताड़ा में साइबर अपराध लंबे समय से गंभीर समस्या है, इसलिए लोगों को जागरूक करना ज़रूरी है. “मेरी चेतावनी जनता की सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए थी. बीजेपी इसे राजनीतिक रंग दे रही है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मेरी मांग आगे भी जारी रहेगी.”
विवाद बरकरार
हालांकि मंत्री ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है, लेकिन विपक्ष इसे चुनावी माहौल में एक बड़ा मुद्दा बनाकर पेश कर रहा है. अंसारी ने साफ कहा कि वे केवल फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों पर निशाना साध रहे हैं, न कि चुनाव आयोग के वास्तविक BLO पर.
Write a Response