5 से 7 अप्रैल तक बदला रांची का ट्रैफिक प्लान, जानिये किन रुटों पर होगी वाहनों की नो एंट्री

WINE 2-A - 2025-04-04T152427.198-mXvhP6Ng00.jpg

Ranchi : रामनवमी को लेकर रांची के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. 5, 6 और 7 अप्रैल को शहर में बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. 5 अप्रैल को रामनवमी की झांकी, 6 अप्रैल को शोभायात्रा और 7 अप्रैल को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकलेगा. तीनों दिन रांची में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसे देखते हुए 5 अप्रैल से ही शहर के अंदर बड़ी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी. कई रुटों पर निजी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. 


शहर में आने वाले वाहन रिंग रोड से डायवर्ट किये जाएंगे


5 अप्रैल को शाम 5 बजे से 6 अप्रैल के सुबह 6 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 7 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी. 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. शहर की तरफ आने वाले सभी वाहनों को रिंग रोड के जरिये डायवर्ट किया जायेगा. वहीं 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जुलूस की समाप्ति तक शहर के अंदर निजी और यात्री वाहनों के लिए विभिन्न मार्गों पर नो एंट्री रहेगी.


इन रुटों पर वाहनों की नो एंट्री


•    एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद चौक जाने वाले सभी सड़कों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी


•    किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री.


•    कांटाटोली चौक से रातू रोड, कचहरी चौक और शहीद चौक जाने वाले मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री.


•    डोरंडा, लालपुर, हरमू, रातू रोड, सुजाता चौक, पीएनटी चौक से आने वाली सड़कों पर भी नो एंट्री.


•    सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक आ सकेंगे.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response