भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे : ठंड में रात से लाइन में लगे हैं खेलप्रेमी, देखिए इनका क्रेज
- Posted on November 25, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 33 Views
Ranchi: 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टिकट बिक्री मंगलवार की सुबह से शुरू हो गई. धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बनाए गए छह काउंटरों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक टिकट उपलब्ध हैं. टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है और एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट ले सकता है. महिला दर्शकों और दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है. वहीं दो काउंटर ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले दर्शकों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित है, जबकि तीन काउंटर आम लोगों के लिए रखे गए हैं.
टिकट की जानकारी जारी होते ही स्टेडियम के बाहर माहौल उत्साहपूर्ण हो गया. सोमवार देर रात से ही कड़ाके की ठंड में लोग लाइन में लगने लगे और कई दर्शकों ने साउथ गेट के बाहर रात गुजारी. दर्शकों में खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर उत्साह चरम पर है. माना जा रहा है कि यह दोनों खिलाड़ियों का रांची में आखिरी मैच हो सकता है, जिसके चलते झारखंड और बिहार से बड़ी संख्या में लोग टिकट खरीदने पहुंचे हैं. युवाओं में धोनी के बाद रोहित और विराट की लोकप्रियता अधिक देखी जा रही है.
इस डे-नाइट मुकाबले की शुरुआत 30 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे होगी. दोनों टीमें 27 नवंबर को रांची पहुंचेंगी और 28 व 29 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. मैच की रौनक से पूरा शहर उत्साहित दिखाई दे रहा है. होटलों, कैफे और खेल सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए धोनी की विरासत और नए सितारों की मौजूदगी इस मुकाबले को और खास बना रही है.
Write a Response