अनुराग गुप्ता के इस्तीफे पर बोले मरांडी-कोई बड़ा पद दे दीजिए, नहीं तो घर का भेदी लंका ढाह देगा
- Posted on November 7, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 24 Views
Ranchi: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता से इस्तीफा लेने और उन्हें पद से हटाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, देर से ही सही, लेकिन आपने आखिरकार हमारे सुझाव पर अमल किया और झारखंड के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी प्रवृत्ति वाले रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाया. इसके लिए आपको धन्यवाद.”
मरांडी ने आगे कहा, “भगवान का शुक्र है कि आपने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, वरना आने वाले दिनों में न जाने आपको और झारखंड की जनता को क्या-क्या झेलना पड़ता.” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि विपक्ष पहले ही राज्य में हुई अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठा चुका है और अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.
मरांडी की व्यंग्यात्मक सलाह
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को तंज भरे लहजे में “मुफ़्त सलाह” भी दी. उन्होंने कहा, “आपकी सरकार की नीति तो शुरू से रही है - ‘जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी’. तो उसी परंपरा को बनाए रखते हुए अनुराग गुप्ता जी को किसी सम्मानित पद से तुरंत नवाज़ दीजिए. इससे आपके और उनके दोनों के हित सुरक्षित रहेंगे, और आपके बीच के सारे राज़ भी राज़ ही बने रहेंगे.”
मरांडी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो “कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति घर का भेदी लंका ढाहे की तर्ज पर आपकी ही लंका में आग लगा दे.”
Write a Response