पिठोरिया सरहुल जुलूस विवाद ने पकड़ा तूल, आदिवासियों ने किया रांची-पतरातू रोड जाम, दुकानें बंद कराई

WINE 2-A - 2025-04-03T124546.644-SyIvydOus6.jpg

Ranchi : राजधानी के पिठोरियों में सरहुल के दिन दो पक्षों में हुए विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है. केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले आदिवासी समाज के लोगों ने इस घटना के विरोध में आज रांची-पतरातू रोड़ को जाम कर दिया और दुकानों को बंद करा दिया. आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ग्रामीण पारंपरिक हथियार से लैस होकर सड़क पर उतरे और हमलावारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि 1 अप्रैल को सरहुल शोभा यात्रा के दौरान हुए हमले में पाहन समेत कई लोग घायल हो गये थे. इस दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट भी की गई थी. वहीं बुधवार को हमलावरों के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज कराया गया था. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.


क्या है मामला


सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान गांव में ही लगाया गया झालर शोभा यात्रा के झंडे से टूट गया था. झालर को एक दिन पहले सम्पन्न हुए त्योहार को लेकर दूसरे गुट ने लगाया था. झालर के टूटने से नाराज लोगों ने सरहुल का जुलूस निकालने वाले लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. ग्रामीणों इस घटना का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


बुधवार को दर्ज हुआ था FIR


वहीं बुधवार को हमले को लेकर पिठोरिया थाने में FIR दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने पथराव और मारपीट को लेकर आदम अंसारी (40) पुत्र आसिफ अंसारी, आरीफ अंसारी (20), मिंटु अंसारी (20) पिता नसरुद्दीन अंसारी, जुएफा अंसारी (30) पिता नसरुद्दीन अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पिठोरिया के बालू गांव में जैसे ही सरहुल शोभायात्रा हरगढ़ी स्थान पर पहुंची, तो पहले से घात लगाये हमलावरों ने अचानक शोभायात्रा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में रवि पाहन, मुख्य नगदेव पाहन (50), पईनभोरा अरा मुंडा (23) पिता सुरेश मुंडा, संदीप मुंडा पिता सुरेंद्र पाहन गंभीर रूप से घायल हो गये.

 

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response