जामताड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: 2 नाबालिग अपहृत सकुशल बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
- Posted on November 6, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 14 Views
Jamtara: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में हुए दो नाबालिगों के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पीड़ितों को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आज़ाद अंसारी, श्री अंसारी, समद अंसारी, शिवलाल मरांडी और अब्दुल हबीब के रूप में हुई है. इनमें आज़ाद अंसारी देवघर जिले के मार्गो मुंडा, जबकि श्री अंसारी गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बोलेरो वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. यह घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर हब इलाके में घटित हुई थी.
फिरौती के लिए किया गया था अपहरण
पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर को आरोपियों ने दोनों नाबालिगों का अपहरण कर उनके परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. धमकी दी गई थी कि फिरौती नहीं देने पर दोनों की हत्या कर दी जाएगी. इस संबंध में 3 नवंबर को करमाटांड़ थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया. जांच में सामने आया कि गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा के अपराधियों का एक संगठित गिरोह इस वारदात में शामिल था. गिरिडीह पुलिस की मदद से जामताड़ा पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
अपराधियों का गिरोह 16 सदस्यों वाला
जांच के दौरान यह भी पता चला कि अपहृत एक नाबालिग को धरमपुर गांव में एक आदिवासी व्यक्ति के घर में बंधक बनाकर रखा गया था, जबकि दूसरे की जानकारी सुरक्षा कारणों से फिलहाल साझा नहीं की गई है.
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि यह गिरोह फिरौती के लिए अपहरण और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देता है. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में कुल 16 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से बाकी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गिरफ्तार पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है.
Write a Response