गरीब बनकर उठा रहे थे राशन, सरकार ने रद्द कर दिया 23271 कार्ड
- Posted on July 28, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 311 Views
-6UZ0jXkuXU.jpg)
Dhanbad : सरकार गरीबों के लिए योजनाएं लेकर आती है, लेकिन जो गरीब नहीं हैं वे भी उन योजनाओंका लाभ उठाने लगते हैं. आयुष्मान योजना हो, आवास योजना हो, मंईयां सम्मान योजना या फिर खाद्य सुरक्षा की योजना. हर योजना में भारी संख्या में अपात्र लाभुक भरे पड़े हैं. धनबाद जिला में खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ भी हजारों अपात्र लाभुक उठा रहे हैं. जिनके घरों में खाने अनाज का भंडार भरा हुआ है, जिनके पास गाड़ी-बंगले सब हैं वे भी लाल और पीला कार्ड बनवाकर मुफ्त का राशन उठा रहे हैं. धनबाद जिले में कुल 23271 कार्ड रद्द हुए हैं. इन लाभुकों के आधार कार्ड के जरिए पहचान कर इन्हें योजना से बाहर किया गया है. अगस्त के बाद ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
ई-केवाईसी के बाद खुली पोल
ई-केवाईसी के तहत लाभुकों के राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के बाद अपात्र लाभुकों की पहचान हुई है. ई-केवाईसी के बाद लाभुकों के खाता, जमीन और संपत्ति का ब्योरा हासिल किया गया. सरकार के निर्देश पर अयोग्य लाभुकों की सूची तैयार कर ली गयी है. इसके बाद अगस्त के राशन आवंटन में कटौती कर दुकानदारों को नया आवंटन दिया गया है. जिन लाभुकों का राशन कार्ड रद्द हुआ है उनमें से अधिकांश महीनों से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. जबकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कई लाभुक 2 लाख और 3 लाख वार्षिक आय से अधिक के पाये गये हैं.
किस प्रखंड में कितना राशन कार्ड हुआ रद्द
प्रखंड/निकाय रद्द राशन कार्ड
धनबाद 7967
बाघमारा 2873
निरसा 4587
गोबिंदपुर 3369
तोपचांची 1613
बलियापुर 978
टुंडी 830
केन्दुआडीह 436
चिरकुंडा 429
पूर्वी टुंडी 189
Write a Response