बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी, 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद
- Posted on November 6, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 9 Views
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने राज्यभर में 45,341 पोलिंग बूथ बनाए हैं और हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में करीब 3 करोड़ 75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सुबह से उत्साहपूर्ण मतदान
राज्यभर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से जारी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बख्तियारपुर स्थित मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भवन के बूथ नंबर-287 पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान.”
इस दौरान उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद थे. नीतीश कुमार ने अपने बड़े भाई सतीश कुमार, भाभी गीता देवी और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ मतदान किया.
बख्तियारपुर सीट से NDA के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं, जबकि राजद की ओर से अनिरुद्ध यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण के मतदान के साथ ही बिहार की सियासत का माहौल गर्म है और सभी की निगाहें इस चरण के रुझानों पर टिकी हैं.
Write a Response