Bihar Election 2025: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और छपरा में सीपीएम प्रत्याशी के काफिले पर हमला
- Posted on November 6, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 19 Views
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के बीच लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है. डिप्टी सीएम और भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा के काफिले पर RJD कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि भीड़ ने उनके काफिले पर चप्पल और गोबर फेंका.
सूत्रों के अनुसार, विजय सिन्हा को सूचना मिली थी कि खोरियारी गांव में मतदाताओं को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है और राजद कार्यकर्ताओं ने बूथ पर कब्जा कर लिया है. इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. इसी दौरान दूसरे पक्ष के समर्थक आक्रोशित हो गए और उनके काफिले पर हमला कर दिया.
विजय सिन्हा का आरोप: “बिहार में फिर लौट आया गुंडा राज”
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने महागठबंधन और RJD प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “राज्य में फिर से गुंडा राज लौट आया है. मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.”
विजय सिन्हा ने लखीसराय के एसपी अजय कुमार पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सुबह से ही उन्हें बूथ कब्जा करने की सूचना दी जा रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंटों को घर में कैद कर दिया गया और उन्हें मतदान केंद्र से भगा दिया गया. विजय सिन्हा ने कहा कि वे इस पूरे मामले की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
एसपी का बयान: “हमले की जानकारी गलत, स्थिति नियंत्रण में”
वहीं एसपी अजय कुमार ने विजय सिन्हा के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, “ऐसी कोई गंभीर घटना नहीं हुई है. सूचना मिलने के बाद मैं खुद मौके पर पहुंचा. पोलिंग एजेंट को सुरक्षा में मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया.” एसपी ने बताया कि गांव में सड़क की स्थिति खराब होने और गाड़ियों के फंसने से स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हुई. इस दौरान कीचड़, मिट्टी और जूते फेंके गए, लेकिन स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया. पुलिस ने विजय सिन्हा के काफिले को सुरक्षित वहां से निकाल दिया.
छपरा में सीपीएम प्रत्याशी की गाड़ी पर भी हमला
इसी बीच, छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव से भी हिंसा की खबर आई है. वहां सीपीएम प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला किया गया. भीड़ ने वाहन के शीशे तोड़ दिए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
लखीसराय और छपरा की इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
Write a Response