'उड़ जाएंगे मोदी के चिथड़े, रोक सको तो रोक लो', मुंबई पुलिस को मिली पीएम के प्लेन को उड़ाने की धमकी
- Posted on February 12, 2025
- देश
- By Bawal News
- 340 Views
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मिली धमकी में दावा किया गया कि फोन करने वाले ने कहा कि आतंकवादी प्रधानमंत्री के विमान पर हमला कर सकते हैं.

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर हमला होगा. मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे. रोक सको तो रोक लो. मंगलवार को मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया और कॉल करने वाले शख्स ने यह बातें की. पीएम मोदी के फ्रांस और अमेरिका दौरे के बीच आए इस फोन के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस अलर्ट हुई और फोन करने वाले शख्स की तलाश शुरू हुई. फोन करने वाला व्यक्ति मुंबई के चेंबुर इलाके से पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि फोन करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस को पीएम मोदी की जान को खतरा होने की धमकी मिली हो. पिछले साल दिसंबर में भी ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भेजी गई थी, जिसमें दो कथित आईएसआई एजेंटों से जुड़े बम की साजिश का दावा किया गया था. मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कांदिवली से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था.
साधारण विमान ने नहीं उड़ते मोदी
पीएम मोदी के जिस विमान को उड़ाने की धमकी मिली है अब जरा उसके बारे में भी जान लीजिए. मोदी जिस विमान से सफर करते हैं वह कोई साधारण विमान नहीं है जो कोई भी आसानी से उड़ा दे. मोदी का यह विमान हवा में उड़ते समय किसी अभेद किले से कम नहीं है. यह विमान अमेरिका के राष्ट्रपति के 'एयर फोर्स वन' की तर्ज पर लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटर्मेशर तकनीक पर काम करता है. इस विमान को मिसाइल भी नुकसान नहीं पहुंचा सकती और इसके एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम को भी कोई हैक नहीं कर सकता. इसमें एप्रोच वार्निंग सिस्टम लगा है, जिससे मुश्किल घड़ी में विमान का पायलट मिसाइलों पर हमला कर सकता है.
4229 करोड़ के विमान में परिंदा भी नहीं मार सकता पर
हजारों करोड़ रुपये के इस विमान में ऐसे-ऐसे फीचर हैं कि इस पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. पीएम मोदी जिस विमान से यात्रा करते हैं, उसका नाम इंडिया वन है. इसे बोइंग कंपनी ने बनाया है. बोइंग ने 2020 में भारत को 777 मॉडल के दो खास विमान बनाकर दिए थे. दोनों विमानों की कीमत 8458 करोड़ रुपये है. यानी एक विमान की कीमत 4229 करोड़ रुपये हैं और इनमें सेफ्टी के लिए 500 करोड़ रुपये तक खर्च किये गये हैं. इन विमानों को दुनिया के सबसे स्पेशल विमानों के तौर पर जाना जाता है. पीएम के अलावा राष्ट्रपति भी इस विमान का इस्तेमाल करते हैं.
900 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ता है प्लेन
दो इंजन वाला यह विमान हवा में करीब 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. यह एक बार ईंधन भरने के बाद 17 घंटे तक उड़ सकता है. यही नहीं इमरजेंसी के दौरान विमान में हवा में ही फ्यूल भरा जा सकता है. विमान का इंटीरियर भी काफी खास है. विमान के बाहर हिंदी में 'भारत' और अंग्रेजी में 'INDIA' लिखा है. इसके अलावा इस पर अशोक चिन्ह भी बना है. विमान में कॉन्फ्रेंस रूम, बेड रूम, वीवीआईपी पैसेंजर रूम, मेडिकल सेंटर की भी सुविधा है. इसे इंडियन एयर फोर्स के पायलट उड़ाते हैं, जिसके लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी गई है.
Write a Response