"हार स्वीकर है, अब दोगुनी ताकत से लड़ेंगे..." प्रशांत किशोर में अब भी बचा है दम!
- Posted on November 18, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 108 Views
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने व्यंग्य भरे अंदाज़ में प्रेस वार्ता की शुरुआत की और कहा कि “चुनाव में भले ही हमें कम वोट मिले हों, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथी ज्यादा नजर आ रहे हैं.”
“व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प अधूरा रह गया”
प्रशांत किशोर ने कहा कि वे तीन साल पहले व्यवस्था परिवर्तन के मिशन के साथ बिहार आए थे, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो सका. उन्होंने माना कि संकल्प और रणनीति में कुछ न कुछ कमी जरूर रह गई, जिसकी वजह से जनता का विश्वास नहीं जीत पाए. उन्होंने NDA को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अब जिम्मेदारी उनके कंधों पर है और उन्हें अपने वादों पर काम करना चाहिए.
“बिहार छोड़ने का सवाल ही नहीं, दोहरी ताकत से लड़ेंगे”
बिहार छोड़ने संबंधी सवाल पर PK ने स्पष्ट कहा, “मैं माफी मांगता हूं कि कुछ कमी रह गई, लेकिन बिहार छोड़ दूंगा-यह भ्रम है. मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. दोबारा दोगुने जोश से लड़ेंगे. यह जन सुराज और पीके दोनों की जिद है. हमने हिंदू–मुसलमान की राजनीति नहीं की, बिहार को सुधारने की कोशिश जारी रखेंगे.” उन्होंने जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा, “हार मेरी है. आत्मचिंतन करेंगे और जब तक सुधार नहीं कर दूंगा, बिहार से नहीं जाऊंगा.”
NDA पर आरोप-“सरकारी तंत्र का हुआ इस्तेमाल”
PK ने आरोप लगाया कि चुनाव में जीविका दीदी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पूरा सरकारी तंत्र लगाया गया. उनके मुताबिक, “सरकार ने चुनाव से पहले सैलरी बढ़ाकर और योजनाओं के पैसे बांटकर माहौल बनाया. NDA ने सरकारी मशीनरी का फायदा उठाकर चुनाव जीता.” उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है और चुनौती दी कि, “अगर पलायन रुक जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.”
महिला रोजगार योजना पर भी सवाल
महिला रोजगार योजना पर बोलते हुए PK ने कहा कि सरकार ने करीब 29 हजार करोड़ रुपये बांटे, जिसमें 1.5 करोड़ महिलाओं को राशि दी गई. लेकिन अब 6 महीने में सरकार को 2 लाख रुपये लौटाने जैसी स्थिति सामने आ सकती है. उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 9121691216 जारी करते हुए कहा कि वे महिलाएं इस नंबर पर संपर्क करें जिन्हें 6 महीने में 2-2 हजार रुपये से जुड़े मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है. PK ने अंत में कहा कि हार अंत नहीं है, बल्कि नई शुरुआत है-और लड़ाई अब और मजबूती से लड़ी जाएगी.
Write a Response