नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी कोटे से 7 विधायकों को बनाया गया मंत्री
- Posted on February 26, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 428 Views
-XP4bLU6vh4.jpg)
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ बीजेपी के विधायकों को ही जगह दी गई है. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. बीजेपी कोटे से संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, कृष्ण कुमार मंटू, मोतीलाल प्रसाद, राजू कुमार सिंह और विजय कुमार मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली. संजय सरावगी, सुनील कुमार और जीवेश मिश्रा ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.
क्षेत्रीय समीकरण के मुताबिक मंत्रियों का चयन
नए मंत्रियों का चयन बिहार के क्षेत्रीय समीकरण के मुताबिक किया गया है. बीजेपी ने इस मंत्रिमंडल विस्तार के ज़रिए आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है. मिथिलांचल से दो विधायकों को मंत्री बनाकर बीजेपी उस इलाके की करीब 50 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
कौन मंत्री कहां से हैं विधायक
बिहार के मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में संजय सरावगी दरभंगा विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि जीवेश मिश्रा जाले से विधायक हैं, वहीं सुनील कुमार बिहार शरीफ से विधायक हैं. राजू सिंह साहेबगंज विधानसभा, मोतीलाल प्रसाद रीगा विधानसभा, विजय मंडल सिकटी विधानसभा और कृष्ण कुमार मंटू अमनौर से विधायक हैं.
Write a Response