चाटुकारिता की सीमा लांघ गये बिहार के अधिकारी, प्रोटोकॉल तोड़ मंत्री की सेवा में बन गये वेटर... देखिये वीडियो

Patna : बिहार के कुछ अफसरों ने चाटुकारिता की सीमा लांग दी. मुंगेर जिले के कुछ अधिकारी बिहार के दो मंत्रियों की खातिरदारी में ऐसे लगे कि प्रोटोकॉल टूट गया और अधिकार बन गये वेटर. अधिकारी ट्रे और सर्विंग बाउल लेकर भागते नजर आये. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है. “डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के मुंगेर में कार्यक्रम में अधिकारी बने वेटर! वीवीआईपी को खिलाने के लिए लज़ीज़ खाने और अपनी चाटुकारिता से भरा ट्रे और सर्विंग बाउल लेकर हांफते दिखे दो महिला बीडीओ, एक सीडीपीओ और प्रभारी नगर आयुक्त.” 

आरजेडी ने आगे लिखा : “मुंगेर के हवेली खड़गपुर में आयोजित बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के कार्यक्रम में अधिकारियों ने नियम और प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए पद की गरिमा को तार तार कर देने वाली हरकत करते हुए चाटुकारिता की सारी सीमाएं लांघ दी! अनैतिक मंत्रियों को कुछ अनुचित भी नहीं लगा! दरसअल मौका था डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य विधायक और अधिकारियों को खाना खिलाने का.

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यंजनों के साथ शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी. सम्राट चौधरी और विजय चौधरी तय कार्यक्रम के तहत विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे इसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें संत टोला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक के लिए लाया गया. वहीं बैठक से पूर्व उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अधिकारी गण सबसे पहले यहां पहुंचते ही खाना खाने के लिए संस्थान के कमरों में पहुंचे. जहां खाने के लिए थाली परोसी गई. 

वेटर भी तमाम वीवीआईपी के आवभगत में लगे हुए थे.इसी बीच जब मीडिया की टीम पहुंची तो देखा कि करीब छह विभाग के प्रभारी, प्रभारी नगर आयुक्त, खेल पदाधिकारी, डीएम के ओएसडी, डीसीएलआर हवेली खड़गपुर, डीपीआरओ पंचायती राज पदाधिकारी और आपदा पदाधिकारी के रूप में लंबे समय से पदस्थापित बीपीएस अधिकारी प्लेट में पापड़ लिए वीवीआईपी के रूम तक पहुंचा रहे थे! इसके अलावा हवेली खड़गपुर की बीडीओ, टेटिया बंबर प्रखंड की बीडीओ, हवेली खड़गपुर सीडीपीओ खाने से भरे ट्रे और सर्विंग बाउल लेकर वीवीआईपी तक पहुंचा रही थी, थाली में कुछ कम ना पड़ जाए इसलिए बार-बार अंदर बाहर कर रहे थे! 

वहीं मौके पर जिले के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी इन अधिकारियों को प्रोटोकॉल समझाने की ना तो कोशिश की और ना ही इन अधिकारियों ने अपनी पद गरिमा का ख्याल रहा! सभी अधिकारी वीवीआईपी के स्वागत में इतने मशगूल थे कि उन्हें इस बात आभास ही नहीं रहा कि हम अपने बड़े अधिकारी हैं या वेटर! आश्चर्य नहीं होगा अगर बिहार के अधिकारी कुछ दिनों बाद चाटुकारिता पसंद करने वाली भाजपा नीतीश सरकार के नेताओं और मंत्रियों को हाउसकीपिंग और लॉन्ड्री सर्विस भी देने लग जाएं! जितना बिहार के अधिकारी सत्तारूढ़ NDA नेताओं के सामने पापड़ बेलेंगे, चाटुकारिता करेंगे, उतना ही तो उन्हें बिहारवासियों का जीना मुश्किल करने की स्वच्छंदता मिलेगी, अफसरशाही बढ़ेगी! भाजपाई और NDA वालों की चाटुकारिता करेंगे तभी तो भाजपा नीतीश सरकार से हर भ्रष्ट आचरण पर "राष्ट्रवादी संरक्षण" प्राप्त होगा!”

 

Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response