रांची की महिला डॉक्टर से 10 लाख की ठगी करने वाला फर्जी ईडी अधिकारी नोएडा से गिरफ्तार
- Posted on November 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 26 Views
Ranchi: रांची साइबर क्राइम थाना पुलिस ने नोएडा पुलिस की मदद से एक अंतरराज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बताकर रांची की एक महिला डॉक्टर से ₹10 लाख की ठगी की थी. पकड़े गए ठग की पहचान विकास कुमार, निवासी सेक्टर-63, नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से कई मोबाइल फोन, बैंक खाते और वाट्सएप चैट बरामद किए हैं, जो इस धोखाधड़ी से जुड़े हुए हैं.
महिला डॉक्टर ने 22 अगस्त को साइबर थाना रांची में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप के अनुसार, विकास कुमार ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए उसने उन्हें “डिजिटल अरेस्ट” का झांसा दिया और डर व दबाव बनाकर यूनियन बैंक खाते से आरटीजीएस के माध्यम से ₹10 लाख ट्रांसफर करवा लिए.
कई राज्यों में फैला था गिरोह
पुलिस जांच में पता चला कि विकास कुमार एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा है जो “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर देशभर में लोगों को ठगता है. आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट्स (दूसरों के नाम पर बैंक खाते) बना रखे थे, जिनसे ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर किया जाता था. पुलिस के अनुसार, नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर विकास कुमार के खिलाफ 10 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं.
जनता के लिए पुलिस की अपील
साइबर पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को किसी सरकारी जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर पैसे की मांग करे या “डिजिटल अरेस्ट” की धमकी दे, तो उसकी बातों में न आएं. जांच एजेंसियां कभी किसी को डिजिटल रूप से गिरफ्तार नहीं करतीं. ऐसे मामलों में तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाना में सूचना दें.
Write a Response