भीमराव अंबेडकर आवास योजना में अब मिलेंगे 2 लाख रुपए, कैबिनेट ने 13 एजेंडों को दी मंजूरी
- Posted on November 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 30 Views
Ranchi: झारखंड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की राशि में प्रति लाभुक 70 से 80 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है. झारखंड सरकार अब लाभुकों को एक लाख 30 हजार रुपए जगह 2 लाख रुपये देगी. झारखंड कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लाये गये इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बता दें कि विधवा महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए 2016-17 में यह योजना शुरू की गई थी. इस योजा के तहत नक्सल प्रभावित जिलों में लाभुकों को 1.30 लाख रुपये और गैर नक्सल प्रभावित जिलों में प्रति आवास 1.20 लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है. इसके साथ कैबिनेट ने कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी है.
कैबिनेट से स्वीकृत प्रमुख प्रस्ताव
- सरकारी उड़ान योजना के तहत वर्तमान हेलीकॉप्टर सेवा को 6 माह का विस्तार.
- डॉ. रंजीत प्रसाद पर लगाए गए दंड में संशोधन.
- हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के भूखंड की लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
- झारखंड एलाइड हेल्थ केयर नियमावली को मंजूरी.
- दुमका के कर्मा टांड़ पथ के लिए ₹35 करोड़ की स्वीकृति.
- बाबा साहेब आवास योजना की सहयोग राशि में वृद्धि.
- घाटशिला उपचुनाव के लिए ₹7 करोड़ की मंजूरी.
- रांची के मांडर क्षेत्र में कैंबो सिंचाई योजना के लिए ₹236 करोड़ की स्वीकृति; यह परियोजना कोयल नदी पर आधारित होगी.
- विधानसभा के मानसून सत्रावसान को स्वीकृति.
Write a Response