रांची
:
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली से रांची लौट गये हैं. 30 अगस्त को वे बीजेपी में शामिल होंगे. बवाल न्यूज ने रांची में चंपई आवास पर उनसे बातचीत की. चंपई सोरेन ने झामुमो से नाराजगी पर कहा कि वहां उन्हें काफी अपमान का घूंट पीना पड़ा है, लेकिन आखिर करते क्या. अपनी बात रखने का पार्टी में कोई प्लेटफॉर्म भी तो नहीं था. कहा कि अब राजनीति की नई शुरुआत बीजेपी के साथ करेंगे. 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने के बाद पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर चंपई ने कहा कि अभी सीएम बनने का नहीं सोचा है. बाद में देखेंगे.
पूरे जुलाई महीने मेरे साथ गलत होता रहा
चंपई सोरेन ने कहा कि झामुमो में अपमानित होने के बाद मैं अंदर से टूट गया था. पूरे जुलाई महीने तक झामुमो में मेरे साथ गलत होता रहा. झामुमो अब पहले जैसा नहीं रहा. जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा आज उस संगठन का स्वरूप बदल गया है. उन्होंने कहा कि गुरूजी के लिए उनके मन में आज भी पहले जैसा सम्मान हैं और वे हमेशा उनके आदर्श रहेंगे.
झामुमो को नहीं तोडूंगा
चंपई ने कहा कि हम अकेले ही निकले हैं, लेकिन जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा, गीता कोड़ा जैसे भाजपा नेताओं के साथ मिलकर पार्टी जो कहेगी उस पर काम करूंगा. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे झामुमो को तोड़ने की कोई कोशिश नहीं करेंगे और न ही किसी झामुमो विधायक को अपने साथ लाने का प्रयास करेंगे. चंपई के आने से बाबूलाल मरांडी की नाराजगी की खबर पर उन्होंने कहा कि अब इसका क्या जवाब दें.





