5,500 रुपये रिश्वत लेते बड़ा बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप
- Posted on November 20, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 34 Views
Palamu: पलामू जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चैनपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. कार्यालय खुलने के कुछ ही समय बाद हुई इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया.
सूत्रों के अनुसार बड़ा बाबू दस्तावेजों की नकल उपलब्ध कराने के नाम पर अवैध तरीके से वसूली कर रहे थे. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. शिकायत पर गोपनीय जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया. गुरुवार सुबह जैसे ही विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता से 5,500 रुपये लिए, एसीबी की टीम मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. कई कर्मचारी जानकारी जुटाने में लगे रहे. इसी दौरान एसीबी ने कार्यालय की तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. अधिकारियों ने बताया कि रिश्वतखोरी से जुड़े अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जाएगी.
गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी बड़ा बाबू को उनके सिंगरा स्थित आवास ले गई, जहां व्यापक तलाशी की गई. घर से मिले दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों को भी जांच में शामिल किया गया है.
ACB अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ पूरी होने के बाद विनोद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकारी कार्यालयों में अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Write a Response