नीतीश कुमार आज लेंगे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होने पहुंचे PM मोदी
- Posted on November 20, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 13 Views
बिहार की राजनीति आज एक महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी बनने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को दसवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं. नई सरकार का गठन एनडीए गठबंधन के साथ किया जा रहा है.
बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता पटना पहुंच चुके थे. शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कई केंद्रीय मंत्रियों और 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा.
वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही नई सरकार के गठन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपा और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के छह दिन बाद यह बड़ा राजनीतिक समारोह आयोजित हो रहा है, जिसके बाद बिहार में एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार की शुरुआत हो जाएगी.
Write a Response