जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 लोग गंभीर रूप से घायल
- Posted on September 17, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 77 Views
-IMNADdvsi5.jpg)
Giridih: गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत शाखाबार पंचायत के प्रतापपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब सहदेव यादव कथित रूप से सरकारी (गैर-मजरूआ) जमीन पर मकान बना रहा था. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया, तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
तलवार और मिर्च पाउडर से हुआ हमला
ग्रामीणों के मुताबिक, जब उन्होंने सहदेव यादव को निर्माण कार्य रोकने को कहा तो वह भड़क गया और मिर्च पाउडर छिंटते हुए तलवार से हमला करने लगा. किशुन यादव ने बताया कि सहदेव ने सुरेन्द्र यादव, दिनेश यादव और अन्य ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया.
सुरेन्द्र यादव की दाहिनी हाथ की दो उंगलियां कट गईं और माथे पर गंभीर चोट आई. दिनेश यादव का अंगूठा तलवार से कट कर गिर गया. लालू यादव, भोला यादव और रुकनी देवी को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इन सभी घायलों का प्राथमिक इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.
दूसरे पक्ष को भी आई चोटें
संघर्ष के दौरान सहदेव यादव के गाल पर और उसकी मां यशोदा देवी के माथे पर भी चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों पक्षों के घायल अस्पताल में इलाजरत हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने जब्त की तलवार, दो गिरफ्तार
सूचना मिलने पर भरकट्टा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सहदेव यादव के घर से तीन तलवार जब्त की. इसके अलावा, घर की सीढ़ी के नीचे छिपे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर एसडीपीओ धनंजय राम ने सरिया, बिरनी और भरकट्टा थाना की पुलिस को गांव में कैंप करने का निर्देश दिया है. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है.
जमीन पर विवाद
दिनेश यादव के अनुसार, सहदेव यादव का दावा है कि जमीन उसकी निजी है और उसके पास इसके कागजात भी हैं. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित जमीन पर अंचल अधिकारी (सीओ) द्वारा पहले ही सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया गया है. इसी को लेकर विवाद गहराता गया और हिंसा में बदल गया.
वर्तमान स्थिति
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और जांच जारी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है.
Write a Response