गिरिडीह: वार्डन पर छात्राओं के साथ मारपीट का आरोप
- Posted on March 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 334 Views

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया स्थित पीएम श्री झारखंड बालिका आवासीय (कस्तूरबा) विद्यालय में होली खेल रही छात्राओं के साथ वार्डन द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. कक्षा नौ की पांच छात्राओं ने वार्डन आंशु कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे कुछ छात्राएं घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलते ही सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी विद्यालय पहुंचीं और छात्राओं से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने बीडीओ और शिक्षा विभाग को सूचित किया. सूचना मिलने पर सरिया बीडीओ ललितनारायण तिवारी, बीईईओ अशोक कुमार, बीपीओ अक्षय प्रभाकरन, सीआरपी बीरेंद्र पांडेय और पंचायती राज पदाधिकारी संजय बर्णवाल विद्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने छात्राओं से पूरे मामले की जानकारी ली और वार्डन को फटकार लगाई.
क्या है पूरा मामला?
रविवार को 12वीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी परीक्षा पूरी होने के बाद होली खेलने का निर्णय लिया. उनके साथ नौवीं कक्षा की छात्राएं भी शामिल हो गईं. होली के दौरान हो रहे शोर-शराबे को सुनकर वार्डन आंशु कुमारी वहां पहुंचीं और उन्होंने छात्राओं को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि वार्डन ने कक्षा नौ की छात्राएं जीरवा कुमारी, रोशनी कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका भारती और सुषमा कुमारी की पिटाई कर दी. इस घटना में जीरवा कुमारी के घुटने में चोट आई, जिससे सूजन हो गई और उन्हें चलने में परेशानी हो रही है. वहीं, रोशनी कुमारी के दाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. घायल छात्राओं को तत्काल देवकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीरवा कुमारी के पैर में सूजन है और रोशनी कुमारी के कंधे में हल्का फ्रैक्चर हो सकता है, जिसके लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दी गई है.
वार्डन ने आरोपों को किया खारिज
वार्डन आंशु वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि छात्राएं हॉस्टल में बहुत शोर मचा रही थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें डांटा. इस दौरान छात्राएं अपने कमरों की ओर भागने लगीं और गिरकर चोटिल हो गईं. उन्होंने किसी भी छात्रा को मारने से इनकार किया है.
प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने विद्यालय में भोजन और वार्डन के व्यवहार को लेकर भी जानकारी ली. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है. छात्राओं के साथ हुई इस घटना को लेकर विद्यालय में चर्चा का माहौल गर्म है, वहीं प्रशासन की ओर से जल्द उचित कदम उठाने की बात कही गई है.
Write a Response