मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल, अलीनगर से लड़ सकती हैं चुनाव
- Posted on October 14, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 41 Views
-hvrut4ErQC.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में कई नये चेहरे नजर आ रहे हैं. लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मैथिली दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. अलीनगर के एमएलए मिश्रीलाल यादव ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने से मिथिला क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी उन्हें चुनाव प्रचार का एक प्रमुख चेहरा भी बना सकती है.
हाल ही में विनोद तावड़े से हुई थी मुलाकात
मैथिली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तब तेज हुई थीं, जब उन्होंने हाल ही में बीजेपी के संगठन महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मैथिली ने कहा था कि बातचीत सकारात्मक रही है और वह एनडीए के समर्थन में हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि बीजेपी हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है. राजनीति में आने के अपने इरादे को स्पष्ट करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा था कि उनकी आत्मा बिहार से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि वह बिहार में रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की थी चर्चा
विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद खबरें आ रही थी कि बेनीपट्टी विधानसभा से विधायक विनोद नारायण झा का टिकट कटेगा और मैथिली ठाकुर उम्मीदवार बनेंगी. मंगलवार को जब बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की तो इसमें बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा का नाम शामिल था. 71 सीट और उम्मीदवारों के नाम में अलीनगर विधानसभा सीट का नाम शामिल नहीं था. अब खबर आ रही है कि अलीनगर से बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है.
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर बिहार की जानी-मानी लोकगायिका हैं. उनके पिता रमेश ठाकुर और मां भारती ठाकुर दोनों संगीत शिक्षक हैं और मिथिला संगीत परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. मैथिली के दोनों भाई भी म्यूजिक में अपना करियर आगे बढ़ा रहे हैं. तीनों भाई-बहनों को संगीत की शुरूआती शिक्षा उनके दादा और पिता से मिली. उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ हारमोनियम और तबला बजाने की भी ट्रेनिंग ली है.
Write a Response