Bihar Election: नंदकिशोर यादव समेत 9 विधायकों का बीजेपी ने काटा टिकट, 71 में से 17 OBC, 11 भूमिहार और 7 ब्राह्मण प्रत्याशी
- Posted on October 14, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 123 Views
-4OPGqarUlr.jpg)
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 3 दिग्गजों समेत 9 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम आये हैं. इसमें नंद किशोर यादव का टिकट पार्टी ने काट दिया है. वे 7 बार के विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने पटना साहिब विधानसभा सीट से रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा का भी टिकट कटा है.
इन सीटिंग विधायकों का टिकट कटा
1. पटना साहिब सीट से विधायक नंद किशोर यादव का टिकट कटा
2. कुम्हरार सीट से विधायक अरुण सिन्हा का टिकट कटा
3. आरा सीट से विधायक अमरेंद्र प्रताप का टिकट कटा
4. रीगा सीट से विधायक मोतीलाल प्रसाद का टिकट कटा
5. राजनगर सीट से विधायक रामप्रीत पासवान का टिकट कटा
6. नरपतगंज सीट से विधायक जय प्रकाश यादव का टिकट कटा
7. गौरा बौराम सीट से विधायक सर्वथा सिंह का टिकट कटा
8. ओराई सीट से विधायक रामसूरत राय का टिकट कटा
9. कटोरिया सीट से विधायक निक्की हेम्ब्रम का टिकट कटा
नंदकिशोर यादव ने कहा: कोई शिकायत नहीं
टिकट कटने के बाद नंदकिशोर यादव ने बयान जारी करते हुए कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. नई पीढ़ी का स्वागत है अभिनंदन है. पटना साहिब विधानसभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. सबका आभार.“
7 सीटों पर पिछली बार हारे गये उम्मीदवार भी बदले
बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में जातीय समीकरण पर पूरा जोर दिया है. 71 उम्मीदवारों में से 17 ओबीसी, 11 भूमिहार, 7 ब्राह्मण, 11 अति पिछड़ा, 8 महिलाएं शामिल हैं. 6 उम्मीदवार SC-ST हैं. 15 राजपूत, कायस्थ और मारवाड़ी को भी टिकट दिया है. 50 फीसदी से ज़्यादा टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं महिला समाज को गया है. वहीं बीजेपी ने इस बार 7 सीटों पर 2020 में हारे हुए उम्मीदवारों को भी बदल दिया है. इसमें औरंगाबाद, सीतामढ़ी, सीवान, दानापुर, बिक्रम, अरवल और गुरूआ सीट शामिल है.
Write a Response