Ghatshila By-Election: तो बीजेपी का कैंडिडेट फाइनल!, बाबूलाल लड़ेंगे चुनाव?
- Posted on October 14, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 124 Views

Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की फौज भी उतार दी है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई स्टार प्रचारकों ने घाटशिला में बीजेपी के लिए पसीना भी बहाना शुरू कर दिया है, लेकिन उम्मीदवार अबतक फाइनल नहीं है. पर घाटशिला से जो तस्वीरें सामने आ रही है उससे यह तो लगभग साफ हो गया है कि चंपई पुत्र बाबूलाल सोरेन ही घाटशिला से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. सोमवार को घाटशिला के टाउन हॉल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू समेत कई नेता मौजूद थे. बीजेपी के भी कई दावेदार यहां मौजूद थे. कोई मंच के नीचे तो तो कोई मंच के पीछे था. सिर्फ एक दावेदार प्रदेश के नेताओं के साथ अगली पंक्ति में बैठा नजर आया. यह थे बाबूलाल सोरेन. मंच से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बाबूलाल सोरेन बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ नजर आये. हालांकि बीजेपी नेताओं ने अपने संबोधन में बतौर उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन का नाम नहीं लिया, लेकिन कार्यकर्ताओं में यह संदेश जरूर चला गया है कि बाबूलाल सोरेन को टिकट मिलना तय है.
घाटशिला उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर तक नामांकन होना है. उससे पहले बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा कर ही देगी, लेकिन उससे पहले स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है. स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर झारखंड के आदिवासी और गैर आदिवासी नेताओं को रखा गया है. झारखंड में 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी बनाये गये शिवराज सिंह चौहान को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे उपर रखा गया है, लेकिन सह प्रभारी रहे हेमंता बिस्वा सरमा को इस बार झारखंड से दूर रखा गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ भी घाटशिला में बीजेपी प्रत्याशी के लिए पसीना बहाएंगे. ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है, जिससे साफ है कि पार्टी इस उपचुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही है.
बीजेपी ने कोल्हान प्रमंडल से आने वाले 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बना दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपई सोरेन के साथ मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा भी स्टार प्रचारक बनाये गये हैं. संथाल परगना प्रमंडल के गैर आदिवासी नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे घाटशिला में वोट मांगेंगे, लेकिन सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को बीजेपी ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से दूर कर दिया है. उन्हें न तो स्टार प्रचाकर की लिस्ट में रखा गया है और न ही कोई दूसरी जिम्मेवारी दी गई है. बीजेपी ने घाटशिला के हर वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए आदिवासी-गैर आदिवासी नेताओं को मैदान में उतार दिया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 40-40 स्टार प्रचारक बीजेपी को जीत का स्वाद चखवा पाते हैं या नहीं.
Write a Response