नक्सली कमांडर अनिल भुईयां गिरफ्तार, सात साल से थी पुलिस को तलाश

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विश्रामपुर क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान, 2018 के मुठभेड़ मामले में था वांछित, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

arrest-2Sf2SnWLDu.jpg

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में पलामू पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने सात वर्षों से फरार चल रहे टीएसपीसी कमांडर अनिल भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है. अनिल भुईयां पर पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र समेत कई इलाकों में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है.

गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई

अनिल भुईयां, जो पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदास इलाके का रहने वाला है, लंबे समय से पुलिस के निशाने पर था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह इलाके में सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में एक सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने अनिल भुईयां को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

2018 में हुआ था बड़ा मुठभेड़

गौरतलब है कि 2018 में पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया था, जिसमें चार हथियारों समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई थीं. इस घटना के बाद पुलिस ने छह नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें अनिल भुईयां का नाम भी शामिल था.

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता

अनिल भुईयां की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. पलामू पुलिस लंबे समय से इस वांछित नक्सली कमांडर की तलाश कर रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिल से पूछताछ की जा रही है ताकि संगठन के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा सके और भविष्य में नक्सली गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया जा सके.

नक्सल उन्मूलन के प्रयास जारी

झारखंड पुलिस लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. हाल के वर्षों में कई बड़े नक्सली कमांडरों की गिरफ्तारी हुई है, जिससे संगठन की गतिविधियों पर अंकुश लगा है. पुलिस और सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से इलाके में शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response