रांची में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई थानों के प्रभारी बदले गए
- Posted on October 14, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 79 Views
-z0S2qfDICE.jpg)
Ranchi: राजधानी रांची के पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर एक अधिसूचना जारी की गई है. आदेश के तहत एक दर्जन से अधिक थाना और ओपी (आउट पोस्ट) प्रभारियों का तबादला किया गया है.
देखे पुरी लिस्ट -
इस बदलाव के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई अहम पदों पर नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. प्रशासन को उम्मीद है कि इस नई टीम के साथ अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा की दिशा में और अधिक प्रभावी काम हो सकेगा. पुलिस विभाग का मानना है कि इन तबादलों से पूरे तंत्र में नई ऊर्जा और कार्यशैली का संचार होगा.
Write a Response