दिशोम गुरु के श्राद्धकर्म में पहुंचे बाबा रामदेव, अश्विनी चौबे, पप्पू यादव समेत कई नेता... रामदेव ने शिबू सोरेन को बताया युगपुरुष और राष्ट्रपुरुष
- Posted on August 16, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 191 Views
-sOOEKXGcB5.jpg)
Nemra: रामगढ़ के नेमरा गांव में में शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म चल रहा है. दिशोम गुरू के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए देशभर से गणमान्य लोगों के आने का सिलसिला जारी है. श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेने योग गुरू बाबा रामदेव भी नेमरा पहुंचे. सांसद पप्पू यादव समेत झारखंड के कई मंत्री, विधायक और नेता नेमरा पहुंच चुके हैं. नेमरा में बाबा रामदेव ने कहा कि झारखंड की गाथा जिनके ऊपर टिकी है, जिन्होंने जल, जंगल, जमीन की लडाई करके आदिवासी समाज से लेकर जितने भी शोषित और पिछड़े वर्ग के लोग थे उनकी आवाज सुनकर एक लोकनायक की तरह उभरे, उनको प्रणाम करता हूं. लोग भले ही मुझे गुरु मानते हैं लेकिन मैं इन्हें गुरु मानता हूं. उन्होंने गुरु जी को युगपुरुष और राष्ट्रपुरुष बताते हुए कहा कि इनका सम्मान केवल झारखंड में ही नहीं बल्कि पुरे देश में और सभी आदिवासी समाज में है.
राज्यपाल राज्यपाल संतोष गंगवार भी रांची में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद नेमरा गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी नेमरा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि गुरु जी के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है. चौबे ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक बार बक्सर की सभा मे गुरु जी ने कहा था कि वे लड़कर झारखंड लेंगे. उन्होंने जो कहा था करके दिखाया.
नेमरा में झारखंड समेत देशभर से लोग पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 10 आईपीएस अफसर, 60 डीएसपी, 65 निरीक्षक और 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी नेमरा गांव में तैनात किए गए हैं. आवागमन के लिए 300 से अधिक ई-रिक्शा निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों और कार्यक्रम स्थल के बीच चलाए जा रहे हैं. तीन बड़े पार्किंग क्षेत्र भी विकसित किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक में जैव शौचालय बनाए गए हैं. विश्राम स्थल और विशेष पैदल मार्ग भी बनाए गए हैं. तीन बड़े भोजन पंडालों में खानपान की व्यवस्था की गई है, जहां पारंपरिक श्राद्ध भोजन और प्रसाद परोसा जाएगा.
आज भी शिबू सोरेन के गांव से 10 किलोमीटर दूर ही सभी गाड़ियां को रोका जा रहा है. सिर्फ वीवीआइपी गाड़ियां ही गांव तक जा रही हैं. अन्य लोगों को पार्किंग स्थल से गांव तक जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था है. फेरी सेवा से लोगों को ले जाया रहा है. गुरुजी के घर के पास डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर हर आने वाले लोगों की जांच हो रही है. नेमरा में पुलिस कंट्रोल रूम बना है. पूरे 15 किलोमीटर क्षेत्र को 60 से अधिक सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हुए हैं. वरीय पुलिस अधिकारियों का भी आना जारी है.
Write a Response