हजारीबाग: NTPC की जनसुनवाई में भड़की हिंसा, ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पदाधिकारी घायल
- Posted on August 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 123 Views
-q7vtVg9BMu.jpg)
Hazaribag: बड़कागांव प्रखंड के महुंगाईकला गांव में खनन परियोजना कंपनी की जनसुनवाई के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. महुंगाईकला के पंचायत भवन में एनटीपीसी और उसकी आउटसोर्सिंग कंपनी बीजीआर की तरफ से रैयतों के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी आपत्तियां दर्ज कराने पहुंचे थे. भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर पहले से चल रहे विवाद के कारण ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे. एक बार जनसुनवाई का स्थान भी बदला गया, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता गया. फिर दोपहर में रैयतों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हुई और फिर यह झड़प में बदल गई. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों पर पत्थर से हमला कर दिया.
झड़प में दर्जन भर लोगों के घायल हो गये, जिनमें सीओ समेत कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. घटना के मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. वहीं घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
बताया जाता है कि ग्रामीण परियोजना के मुआवजे, पुनर्वास और रोजगार को लेकर लंबे समय से नाराज थे. उनका कहना है कि कंपनी और प्रशासन ने उनकी मांगों को अब तक गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण विरोध उग्र हो गया. फिलहाल मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्णा कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ों महिला और पुरुष पुलिस जवान मौजूद हैं.
Write a Response