दर्दनाक हादसा: रामगढ़ में ट्रक-बस की टक्कर में 2 की मौत, गोड्डा में गड्ढे में गिरी कार, 3 की मौत
- Posted on September 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 139 Views
-PPFhipkA8E.jpg)
Jharkhand: सोमवार को झारखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसों में कुल छह लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक हादसा रामगढ़-बोकारो एनएच-23 पर हुआ, जबकि दूसरा गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र में सामने आया.
रामगढ़-बोकारो मार्ग पर बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर
रामगढ़ जिले के एनएच-23 पर छतर मांडू के पास यात्रियों से भरी श्री गोकुल बस और एक तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा कोठार के पास एक तीखे मोड़ पर हुआ, जब दोनों वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे और अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए. टक्कर के बाद बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोड्डा के महगामा में खाई में गिरी कार, पति-पत्नी समेत तीन की मौत
दूसरा हादसा गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के शीतल गांव के पास हुआ, जहां एक टियागो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान:
- योगेंद्र यादव – उर्जानगर निवासी, कृष्णा मिष्ठान्न भंडार के मालिक
- बिंदेश्वरी देवी – योगेंद्र यादव की पत्नी
- कौशल्या देवी – पड़ोसी महिला, पति का नाम विभीषण सिंह
जानकारी के अनुसार, तीनों लोग दुर्गा पूजा के लिए कलश स्थापना से पहले गंगा स्नान करने कहलगांव गए थे. लौटते समय महागामा की ओर आते हुए, कार चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार शीतल गांव के पास सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
इन दोनों हादसों ने झारखंड में लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक ही दिन में इतनी जिंदगियों का यूं खत्म हो जाना न सिर्फ परिवारों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी पीड़ा लेकर आया है. प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है, और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही गई है.
Write a Response