कुड़मी आंदोलन : 'रेल टेका' आंदोलन का असर शुरू, कई ट्रेनें रोकी गईं, ट्रैक पर उतरे आंदोलनकारी
- Posted on September 20, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 504 Views
-IaWSIOHYVd.png)
Jharkhand: कुड़मी समाज द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने की मांग को लेकर शुरू किया गया 'रेल टेका आंदोलन' अब असर दिखाने लगा है. शनिवार, 20 सितंबर से यह अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ हो चुका है. झारखंड के कई जिलों में कुड़मी समाज के लोग रेल की पटरियों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
सरायकेला में आंदोलनकारी ट्रैक पर
सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के हेंसालोंग रेलवे स्टेशन के पास बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. इसमें झारखंड लोककल्याण मंच (JLKMP) के नेता तरुण महतो भी शामिल हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनी स्टेशन पर भी ट्रैक जाम कर दिया गया, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे ट्रैक नहीं छोड़ेंगे.
40 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर असर की चेतावनी
आंदोलनकारियों ने झारखंड के 40 से अधिक स्टेशनों को बाधित करने की चेतावनी दी है. प्रमुख प्रभावित स्टेशन इस प्रकार हैं:
- रांची: मुरी, राय, टाटीसिलवे, मेसरा
- रामगढ़: बरकाकाना, रामगढ़ कैंट, मायल, गोला
- हजारीबाग: चरही स्टेशन
- बोकारो: चंद्रपुरा, जगेश्वर विहार
- गिरिडीह: पारसनाथ स्टेशन
- धनबाद: प्रधानखांटा
- सरायकेला-खरसावां: गम्हरिया, सिनी, नीमडीह
- पूर्वी सिंहभूम: गालूडीह, चाकुलिया
- पश्चिमी सिंहभूम: सोनुआ
- जामताड़ा, गोड्डा, दुमका: हंसडीहा समेत अन्य स्टेशन
भारी सुरक्षा बल तैनात, फिर भी ट्रैक पर प्रदर्शन
350 से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद, आंदोलनकारी ट्रैक पर डटे हुए हैं. महिला और पुरुष झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. एक मालगाड़ी को भी रोका गया है.
“रेल टेका डोहोर छेका” आंदोलन का हिस्सा
यह आंदोलन “रेल टेका डोहोर छेका” यानी “रेल रोको, सड़क घेरो” के नारे के साथ चलाया जा रहा है. आंदोलनकारियों ने सुबह पांच बजे से ट्रैक जाम करना शुरू कर दिया.
निषेधाज्ञा (Section 144) के बावजूद आंदोलन
जिला प्रशासन ने 19 सितंबर शाम 6 बजे से कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. इसके तहत रेलवे ट्रैक से 300 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ जुटाने पर रोक है.
प्रमुख स्थान जहां निषेधाज्ञा लागू है
चांडिल, नीमडीह, हेंसालोंग, झीमड़ी स्टेशन, तिरूलडीह, लेटमदा, आदित्यपुर, गम्हरिया, विराजपुर, यशपुर फाटक, कांड्रा, कुनकी हॉल्ट, सीनी स्टेशन से मुंडाटांड़ मैदान तक, माहलीनुरूप, राजखरसावां स्टेशन, सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र की सभी रेल लाइनें.
Write a Response