Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने चतरा की रहने वाली हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर न केवल उसका यौन शोषण किया, बल्कि उसे अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
स्टेशन पर मुलाकात और फिर धोखे का खेल
पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के चोपन से गढ़वा आने के दौरान स्टेशन पर गढ़वा शहर के उंचरी निवासी एक युवक से हुई थी. युवक ने युवती को अपनी बातों में फंसाया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं. आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए.
दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव और धमकी
युवती का आरोप है कि आरोपी की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी. उसने पीड़िता पर दबाव बनाया कि वह उसके एक दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने इसका कड़ा विरोध किया, तो उसे समाज में बदनाम करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी दी गई.
साक्ष्य मिटाने के लिए धोखे से कराया गर्भपात
शारीरिक शोषण के दौरान युवती गर्भवती हो गई. जब उसने आरोपी पर शादी और जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाया, तो उसने साफ इनकार कर दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साक्ष्य मिटाने की नीयत से आरोपी ने उसे 'बुखार की दवा' कहकर कुछ नशीली दवाइयां खिला दीं. इन दवाइयों के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई और युवती ने मृत नवजात को जन्म दिया.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मामले की जानकारी मिलते ही गढ़वा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए नवजात का पोस्टमार्टम कराया गया है. युवती को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, वहीं फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया "मामला बेहद गंभीर है. पीड़िता के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, दूसरे को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."



