सरायकेला-खरसावां के डीसी रविशंकर शुक्ला को पीएम मोदी ने किया पुरस्कृत

WhatsApp Image 2025-04-21 at 12.12.16-wOpzKwv0Qd.jpeg

रांची : सिविल सेवा दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सरायकेला-खरसावां के डीसी रविशंकर शुक्ला को पुरस्कृत किया है. रविशंकर शुक्ला को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया गया. रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया ब्लॉक में पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रदान किया गया है।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले भी हो चुके हैं सम्मानित

रविशंकर शुक्ला को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले भी सम्मान मिल चुका है. 2023 में दुमका जिले में उपायुक्त रहते रविशंकर शुक्ला ने लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य किया था. इसके लिए दुमका जिले को राष्ट्रपति ने ‘भूमि पुरस्कार’ दिया था. शुक्ला को वर्ष 2024 में तत्कालीन राज्यपाल एस राधाकृष्णन ने भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल वोटर डे पर सम्मानित किया था. वर्ष 2019 में नीति आयोग चैंपियन ऑफ चेंज का अवॉर्ड उन्हें मिल चुका है.

रविशंकर शुक्ला को जानिए

2012 बैच के आईएएस अधिकारी रविशंकर शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. वह इससे पहले लातेहार और दुमका जिले में भी उपायुक्त रह चुके हैं. उनके पिता स्व रामाशंकर शुक्ल झारखंड में न्यायिक सेवा के वरीय पदाधिकारी थे. शुक्ला ने 10वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम में सरकारी स्कूल से की. 12वीं की पढ़ाई जमशेदपुर के करीम सीटी कॉलेज से करने के बाद लखनऊ से कानून की पढ़ाई की. नेशनल लॉ स्कूल बैंगलोर से एलएलएम और स्वीडन से क्वाटर गवर्नेंस की पढ़ाई की है. यूपीएससी क्लियर करने के बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response