JSSC ने जारी किया CGL परीक्षा का रिजल्ट

1001101672-Z7FJ46YjkR.jpg

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी jssc की वेबसाइट jssc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने रिजल्ट के साथ सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक होगा.

 

झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्यक्रम आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, रांची में होगा. 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक यह दो शिफ्टों में होगा - पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे एवं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक होगी.

 

आयोग ने कहा है कि दोनों शिफ्टों के अभ्यर्थी जांच शुरू हाने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज्ड अंक के आधार पर तैयार की गई है.

4
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response