बीजेपी-आजसू के बागी केदार और उमाकांत को झामुमो ने किया एडजस्ट, लुईस, कुणाल, लक्ष्मण और गणेश वेटिंग लिस्ट में

बीजेपी लुईस को बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़वाना चाह रही थी, लेकिन लुईस दुमका से ही टिकट चाहती थीं. बात नहीं बनी और लुईस ने पाला बदल लिया.

collage (28)-OdVeVUC3dV.jpg

रांची : विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज बीजेपी के कई बड़े नेता और विधायक झामुमो में शामिल हो गये हैं. हेमंत सोरेन और महागठबंधन को मात देने के लिए बीजेपी ने कई विधानसभा सीटों पर प्रबल दावेदारों का टिकट काट दिया. इससे नाराज नेताओं ने झामुमो का दामन थाम लिया. दुमका विधानसभा सीट की दावेदार लुईस मरांडी, गांडेय से केदार हाजरा, घाटशिला के लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा के दावेदार कुणाल षाडंगी, सरायकेला से दावेदार गणेश महली के अलावा आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक टिकट मिलने की उम्मीद में झामुमो में शामिल हो गये. मंगलवार देर रात झामुमो ने देर रात 35 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पहली लिस्ट में झामुमो ने बीजेपी और आजसू के एक-एक बागियों को टिकट दिया. गांडेय से केदार हाजरा और चंदनकियारी से उमाकांत रजक को टिकट मिला है. झामुमो ने दुमका सीट से लुईस मरांडी को नहीं उतारा है. हेमंत सोरेन के भाई और दुमका के सीटिंग एमएलए बसंत सोरेन यहां उम्मीदवार बनाये गये हैं. उधर बहरागोड़ा सीट से झामुमो ने सीटिंग एमएलए समीर मोहंती को ही टिकट दिया है. घाटशिला सीट से लड़ने का सपना देख रहे लक्ष्मण टुडू की भी उम्मीदों पर पानी फिर गया. घाटशिला से रामदास सोरेन उम्मीदवार हैं. 

लुईस को जामा सीट से लड़वा सकता है झामुमो


लुईस मरांडी 2014 में दुमका विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव हरा चुकी हैं. इस बार भी वो दुमका सीट से टिकट चाह रही थीं, लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काटकर सुनील सोरेन को वहां से उम्मीदवार बनाया. बीजेपी लुईस को बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़वाना चाह रही थी, लेकिन लुईस दुमका से ही टिकट चाहती थीं. बात नहीं बनी और लुईस ने पाला बदल लिया. चर्चा है कि झामुमो लुईस को जामा सीट से चुनाव लड़वा सकता है. वहीं कुणाल षाडंगी बहरागोड़ा सीट से विधायक रह चुके हैं. वे बीजेपी से नाराज थे और कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था. चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद में झामुमो में शामिल हुए, लेकिन पहली लिस्ट में निराशा हाथ लगी है. लक्ष्मण टुडू घाटशिला विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. वे यहां यहां झामुमो के रामदास सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ते थे. इस बार बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को उतारा है. इससे नाराज लक्ष्मण भी झामुमो में शामिल हो गये हैं. इन्हें भी पहली लिस्ट में निराशा हाथ लगी है. सरायकेला सीट से टिकट कटने पर बीजेपी के 2 बार प्रत्याशी रहे गणेश महली भी चंपई सोरेन को टिकट देने से नाराज होकर झामुमो में शामिल हुए हैं. फिलहाल उनका भी नाम पहली लिस्ट में नहीं है. उम्मीद है कि बचे हुए इन चार नेताओं की लॉटरी झामुमो की अगली लिस्ट में लग सकती है.

झामुमो की पहली लिस्ट के उम्मीदवार


1.    राजमहल- एमटी राजा
2.    बोरियो- धनंजय सोरेन
3.    बरहेट- हेमंत सोरेन
4.    लिट्टीपाड़ा- हेमलाल मुर्मू
5.    महेशपुर- स्टीफन मरांडी
6.    शिकारीपाड़ा- आलोक सोरेन
7.    नाला- रविंद्रनाथ महतो
8.    दुमका- बसंत सोरेन
9.    मधुपुर- हफिजुल हसन
10.    सारठ- उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह
11.    गांडेय- कल्पना मुर्मू सोरेन
12.    गिरिडीह- सुदिव्य कु सोनू
13.    डुमरी- बेबी देवी
14.    चंदनक्यारी- उमाकांत रजक
15.    टुंडी - मथुरा महतो
16.    बहरागोड़ा- समीर मोहंती
17.    घाटशिला- रामदास सोरेन
18.    पोटका- संजीब सरदार
19.    जुगसलाई- मंगल कालिंदी
20.    ईचागढ़- सविता महतो
21.    चाईबासा- दीपक बिरुआ
22.    मनोहरपुर- जगत मांझी
23.    मझगांव- निरल पूर्ति
24.    खरसावां- दशरथ गगराई
25.    तमाड़- विकास मुंडा
26.    तोरपा- सुदीप गुड़िया
27.    गुमला-भूषण तिर्की
28.    लातेहार- बैजनाथ राम
29.    गढ़वा- मिथिलेश ठाकुर
30.    जमुआ- केदार हाजरा
31.    भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव
32.    सिमरिया- मनोज चंद्रा
33.    सिल्ली- अमित महतो
34.    बरकट्ठा- जानकी यादव
35.    धनवार - निजामुद्दीन अंसारी

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response