पहली ही कैबिनेट में हेमंत ने केंद्र पर तरेरी आंखें, 1.36 लाख करोड़ की वसूली के लिए होगी कानूनी कार्रवाई
- Posted on November 28, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 277 Views
हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को दिसंबर से 2500 रुपये प्रतिमाह देने का फैसला लिया है. स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है.
रांची : हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिये हैं. केंद्र सरकार के पास बकाया 1,36,000 की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया गया है. राज्य की आय में बढ़ोतरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में बढ़ोतरी और न्यायिक मामलों में लंबित वसूली में तेजी लाने के लिए वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का भी फैसला लिया गया है.
दिसंबर से मईंयां सम्मान योजना के लाभुकों को 2500
कैबिनेट ने दिसंबर महीने से मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को प्रतिमाह 2500 रुपये भुगतान सुनिश्चित करने का फैसला लिया है. यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिछले ही कार्यकाल में की थी.
स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर
वहीं 9 से 12 दिसंबर तक छठे झारखंड विधानसभा का पहला सत्र आहूत करने का फैसला लिया गया है. झामुमो के वरिष्ठ विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को सदन में शपथ दिलायेंगे.
रिक्त पदों पर नियुक्तियां
झारखंड के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC और अन्य प्राधिकार 01 जनवरी 2025 के पहले परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित करेंगे. कैबिनेट में इसे लेकर निर्णय हुआ है.
असम जाकर अध्ययन करेगा प्रतिनिधिमंडल
असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन होगा. पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.
Write a Response