रांची : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर थोड़ी देर में विधानसभा में झारखंड का बजट पेश करेंगे. राज्य सरकार इस बार डेढ़ लाख का बजट पेश करेगी. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जदयू विधायक सरयू राय ने केंद्र पर बकाया राशि का मुद्दा उठाया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसपर जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपना बकाया लेकर रहेंगे और डंके की चोट पर लेंगे. वहीं मंत्री योगेंद्र प्रसाद किस किस मद में कितना बकाया है इसकी जानकारी दी है.





