कांग्रेस में बड़ा सांगठनिक फेरबदल, झारखंड-बिहार समेत 11 राज्यों को मिले नए प्रभारी
- Posted on February 14, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 230 Views

Ranchi: कांग्रेस में बड़ा सांगठनिक फेरबदल हुआ है. पार्टी ने नये महासचिवों और प्रभारियों के रूप में कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. झारखंड-बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. कांग्रेस ने के. राजू को झारखंड का प्रभारी बनाया है. वहीं कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महासचिव बनाकर पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है.
राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाकर जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया. रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है.
Write a Response