बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में दरार? JMM का RJD को अल्टीमेटम – 14 अक्टूबर तक दें 12 सीटें, वरना खुद लड़ेंगे चुनाव
- Posted on October 12, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 50 Views
-U8cgpFLMVp.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव की आहट अब पड़ोसी राज्य झारखंड में भी सुनाई देने लगी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने महागठबंधन यानी INDIA गठबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को साफ कहा कि अगर 14 अक्टूबर तक सीटों के बंटवारे पर सम्मानजनक सहमति नहीं बनती, तो JMM स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरेगा.
“हम भी गठबंधन में बराबरी से हैं” – JMM
सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम बिहार में कम से कम 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. जब झारखंड में गठबंधन हुआ था, तो हमने कांग्रेस, RJD और CPI(ML) को भरपूर सम्मान और हिस्सेदारी दी थी. अब बारी बिहार की है — हम चाहते हैं कि हमें भी वही सम्मान मिले. अगर ऐसा नहीं होता, तो 15 अक्टूबर को JMM की केंद्रीय समिति की बैठक में हम आगे की रणनीति तय करेंगे.”
उन्होंने यह भी कहा कि JMM किसी की बी-टीम नहीं है, और पार्टी के पास मजबूत संगठनात्मक आधार के साथ स्वतंत्र राजनीतिक पहचान है. उन्होंने कहा कि JMM INDIA गठबंधन का हिस्सा जरूर है, लेकिन अगर सम्मान नहीं मिला, तो वो BJP के खिलाफ अकेले भी मैदान में उतरने को तैयार हैं.
महागठबंधन की बढ़ी मुश्किलें
JMM के इस तीखे तेवर ने INDIA गठबंधन के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान को और हवा दे दी है. पहले से ही RJD, कांग्रेस, CPI(ML) और अन्य दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही है. अब JMM के 12 सीटों के डिमांड और स्पष्ट डेडलाइन ने गठबंधन की एकजुटता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
सबकी नजरें अब 14 अक्टूबर पर
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि RJD और कांग्रेस JMM की मांगों को कैसे संभालते हैं. अगर बातचीत विफल होती है और JMM गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ता है, तो यह विपक्षी एकता के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है — खासकर ऐसे समय में जब BJP को घेरने के लिए विपक्ष को एकजुट रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है.
Write a Response