ATS ने खर्च की 38 राउंड गोलियां, तब जाकर मारा गया अमन साहू
- Posted on March 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 1000 Views
-VjvXr2iSYD.jpg)
रांची : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर मामले में पलामू के चैनपुर थाना में 21 अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। एटीएस डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर चैनपुर थाना में कांड संख्या 40/25 दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक अमन साहू एनकाउंटर में एटीएस को 38 राउंड गोलियां चलानी पड़ी थी. इस कार्रवाई में एटीएस का भी एक जवान घायल हुआ था. एटीएस की टीम 10 मार्च की रात अमन साहू को रायपुर जेल से रांची के लिए लेकर निकली थी. उसे 12 मार्च को एनआइए कोर्ट में पेश किया जाना था.
हमले के दौरान राइफल लूटकर भाग रहा था अमन
एटीएस की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक अमन साहू को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया गया था. इस स्कॉर्पियो को दो गाड़ी आगे और पीछे स्कॉट कर रही थीं. टीम रात में रायपुर, अंबिकापुर, रामानुजगंज, रमकंडा के रास्ते होते हुए रांची के लिए जा रही थी. इसी दौरान 11 मार्च को टीम जैसे ही पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास पहुंची इसी दौरान पूर्व दिशा से 6-7 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के ने गाड़ी पर बम फेंका और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच अमन साहू मौका का फायदा उठाते हए एटीएस के जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने अमन साहू को मार गिराया.
भागने के दौरान कर रहा था फायरिंग
एटीएस की टीम राइफल लूटकर भाग रहे अमन साहू को चेतावनी देती रही, लेकिन वह भागता रहा. भागने के दौरान वह पीछे मुड़कर फायरिंग भी करता रहा. एटीएस ने प्राथमिकी में लिखा है कि विपरीत परिस्थितियों में गाड़ी के नीचे से पोजीशन लेते हुए जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस पूरे प्रकरण के दौरान एटीएस ने इंसास और अन्य हथियार से 38 राउंड फायरिंग की.
Write a Response