IAS विनय चौबे के परिजनों पर ACB की कड़ी कार्रवाई, ससुर और साले को समन जारी
- Posted on November 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 18 Views
निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे के परिजनों पर ACB की कार्रवाई तेज हो गई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और साले शिपिज त्रिवेदी को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. दोनों को गुरुवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या दोनों एसीबी के समन पर उपस्थित होते हैं, क्योंकि उनसे विनय चौबे की आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की जा सकती है.
बता दें कि शराब घोटाले, वन भूमि घोटाले और सेवायत भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में आरोपी विनय चौबे के खिलाफ ACB ने एक और FIR दर्ज की है, जिसका नंबर 20/2025 है. इस FIR में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्न संचिता, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को आरोपी बनाया गया है. सभी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(b) व 13(2) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 49 व 61(2) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
प्रारंभिक जांच में ACB ने पाया है कि सभी आरोपियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और उसे निवेश करने में सहयोग किया है. जांच में खुलासा हुआ कि विनय चौबे ने अपनी सेवा अवधि में लगभग 2.20 करोड़ रुपये की वैध आय प्राप्त की थी, जबकि उनके नियंत्रण वाले खातों तथा रिश्तेदारों और सहयोगियों के खातों में कुल 3.47 करोड़ रुपये जमा पाए गए. इस प्रकार उन पर लगभग 1.27 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी ज्ञात आय से लगभग 53 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है.
Write a Response