रांची में स्कूल बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने किया सड़क जाम
- Posted on November 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 30 Views
रांची के भीड़-भाड़ वाले इलाके रातू रोड में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. रातू रोड कब्रिस्तान के बाद एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर चल रही कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई बाइक सवार भी चपेट में आ गये, लेकिन किसी को भी गंभीर चोटें लगने की सूचना नहीं है. उधर हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में सड़क पर उतर आए और रोड को जाम कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बस व अन्य वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को चालू करवाया.
चश्मदीदों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद बस ने एक के बाद एक कई वाहनों को पीछे और साइड से टक्कर मार दी. कई गाड़ियों को अपनी चपेट में भी ले लिया है. कई दो पहिया वाहन बस के नीचे दबे दिख रहे हैं. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.
Write a Response