दिल्ली दौरे पर बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी, अमित शाह से की मुलाकात
- Posted on November 27, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 90 Views
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड जीत के बाद राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. मंगलवार, 26 नवंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री - सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
अमित शाह से सम्राट चौधरी की मुलाकात
एनडीए की भारी जीत के बाद बुधवार, 27 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. सम्राट चौधरी ने अपनी इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा कर दी.
सम्राट चौधरी पिछली सरकार में भी उपमुख्यमंत्री थे और नई सरकार के गठन के बाद उन्हें एक बार फिर इस पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया. इस चुनाव में 243 सीटों में से एनडीए ने 202 सीटें जीतीं, जिनमें 89 सीटें अकेले बीजेपी के खाते में आईं, और वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के 14 मंत्रियों ने शपथ ली है.
Write a Response