रांची : बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे व्यक्ति से 1.30 लाख की छिनतई, बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम
- Posted on November 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 22 Views
Ranchi: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना सामने आई. बाइक सवार दो अपराधियों ने टोटो में बैठे एक व्यक्ति से 1.30 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और चंद सेकंड में फरार हो गए. पीड़ित की पहचान फिलोमोन बा के रूप में हुई है, जो कोकर स्थित पाहन टोली के रहने वाले हैं.
फिलोमोन बा बैंक ऑफ इंडिया, कोकर शाखा से 1.30 लाख रुपये निकालकर टोटो से घर लौट रहे थे. जैसे ही टोटो लालपुर थाना के पास पहुंचा, पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उसे ओवरटेक किया. अपराधियों ने बिजली-सी तेजी से फिलोमोन के हाथ से रुपयों से भरा बैग झपट लिया और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से तुरंत गायब हो गए. घटना इतनी तेजी से हुई कि न पीड़ित संभल पाए और न आसपास मौजूद लोग प्रतिक्रिया दे पाए.
सूचना मिलते ही लालपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूरी जानकारी ली. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि अपराधी बैंक से ही फिलोमोन का पीछा कर रहे थे.
Write a Response