बाबूलाल मरांडी ने NIA प्रमुख को लिखा पत्र, सुजीत सिन्हा गैंग की जांच की मांग - पूर्व DGP पर भी गंभीर आरोप
- Posted on November 16, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 26 Views
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के महानिदेशक को पत्र लिखकर कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की गतिविधियों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मरांडी ने दावा किया है कि यह गिरोह कोयलांचल शांति समिति (KSS) नामक संगठन के मुखौटे के पीछे संगठित अपराध को अंजाम देता है.
“हत्या, वसूली, हथियार तस्करी - और पाकिस्तान से लिंक”
अपने पत्र में मरांडी ने आरोप लगाया है कि सुजीत सिन्हा का गैंग हत्या, ठेकेदारों और व्यवसायियों से जबरन वसूली, अवैध हथियारों के कारोबार तथा डॉक्टरों व वकीलों को धमकाने जैसे अपराधों में लंबे समय से सक्रिय है. उन्होंने यह भी दावा किया कि गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं और यह पंजाब के मोगा क्षेत्र में ड्रोन द्वारा गिराए गए पाकिस्तान निर्मित हथियारों की खरीद से जुड़ा है.
बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराधी प्रिंस खान के साथ गिरोह की नजदीकियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर संकेत हैं.
पूर्व DGP अनुराग गुप्ता पर गंभीर आरोप
बाबूलाल मरांडी ने सबसे गंभीर आरोप झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता पर लगाए हैं. उनके अनुसार-
- अनुराग गुप्ता और सुजीत सिन्हा गिरोह के बीच घनिष्ठ संबंध हैं.
- अनुराग गुप्ता ने KSS के गठन में भूमिका निभाई और गिरोह की वसूली से उन्हें हिस्सा मिलता था.
- KSS और गिरोह की पूरी गतिविधियों का उद्देश्य भारतमाला परियोजना से जुड़े क्षेत्रों पर आपराधिक दबदबा बनाना था.
- मरांडी का दावा है कि यह सांठगांठ केवल अपराध नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
रिया सिन्हा के मोबाइल से निकले “चौंकाने वाले सबूत”
बाबूलाल मरांडी के अनुसार, रांची पुलिस द्वारा UAPA के तहत गिरफ्तार किए गए सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा के फोन से कई डिजिटल प्रमाण मिले हैं. इनमें कथित तौर पर पूर्व DGP अनुराग गुप्ता के साथ उनकी बातचीत शामिल है, जो दोनों के बीच घनिष्ठ संपर्क का संकेत देती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के कुछ अधिकारियों ने रिया सिन्हा और गुप्ता के बीच चैट रिकॉर्ड को दबाने की कोशिश की.
NIA से मांगी गई जांच- मरांडी ने उठाए ये प्रमुख बिंदु
मरांडी ने एनआईए महानिदेशक से निम्न बिंदुओं पर विशेष जांच की मांग की है-
• रिया सिन्हा और अनुराग गुप्ता के बीच डिजिटल चैट का फोरेंसिक विश्लेषण
• KSS के गठन और संचालन में पूर्व DGP की भूमिका
• भारतमाला परियोजना के क्षेत्रों पर आपराधिक कब्जा सुनिश्चित करने की साजिश
• गैंगस्टर अमन साहू की मुठभेड़ पर उठे सवाल और संभावित प्रतिद्वंद्वी को खत्म करने की मंशा
• पुलिस अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण डिजिटल सबूतों को दबाने का प्रयास
“राज्य का नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला” - मरांडी
मरांडी ने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह मामला सिर्फ राज्य की कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह देश की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन जाएगा. उन्होंने सुजीत सिन्हा गिरोह से संबंधित सभी मामलों को NIA को सौंपने की मांग दोहराई है.
Write a Response