सीवान में ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, बोरी में भरकर ले गये गहने, 5-6 राउंड फायरिंग भी की

  • Posted on November 27, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 67 Views
RAGHUBAR (3)-lR7CwrHuSj.jpg

बिहार के सीवान जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में कृष्णा ज्वेलर्स में एक करोड़ के नकद और जेवरात पर हाथ साफ किया है. छह नकाबपोश अपराधियों ने कृष्णा ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया. ज्वेलरी शॉप के मालिक कृष्णा सोनी को दुकान के अंदर बंधक बनाकर बदमाशों ने गहनों को एक बोरी में भर लिया और फरार हो गए. वहीं इस दौरान 5-6 राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैला दिया. चश्मदीदों का कहना है कि तीन अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दुकानदार और लोगों को धमकाने के लिए दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.

वहीं बाहर में दो बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे. जैसे ही चार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर बाहर निकले. सभी फरार हो गए. सभी अपराधियों के हाथों में पिस्टल था. भागने के दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग की. घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. सभी एंगल से तफ्तीश की जा रही है. 

लूट की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें भी साफ दिख रहा है कि कैसे अपराधी हाथ में पिस्टल लहरा रहे हैं और लोगों को धमकी देते हुए फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि लोगों ने भी भागते अपराधियों को ईंट-पत्थर से खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए. गौरतलब है कि आज ही राजधानी पटना में बिहार के डीजीपी माफिया राज को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दे रहे थे. लगभग उसी समय सिवान मैं हथियारबंद अपराधियों ने इस एक करोड़ की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह सम्राट चौधरी के पास पहली बार गृह विभाग आया है और अब इतनी बड़ी घटना के साथ अपराधियों ने सरकार को सीधी चुनौती दे डाली है. इलाके के व्यापारियों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ गई है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response