पूर्व मुख्य सचिव एल ख्यांगते बने JPSC के चेयरमैन
- Posted on February 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 383 Views

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव एल ख्यांगते जेपीएससी के चेयरमैन नियुक्त किये गये हैं. करीब 7 महीने से जेपीएससी का अध्यक्ष पद खाली था. राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को राज्य सरकार के प्रस्ताव पर तत्काल निर्णय लेते हुए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव एल. खियांग्ते को जेपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी तथा आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का संचालन निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप समयबद्ध और सुचारु रूप से हो सकेगा. आयोग की कार्यप्रणाली में गति एवं पारदर्शिता आएगी.
एल. ख्यांग्ते का प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता आयोग को नई दिशा देने में सहायक साबित हो सकती है. एल ख्यांगते मिजोरम के मूल निवासी हैं और आदिवासी समुदाय से आते हैं. वे झारखंड के 24वें मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. 26 अक्टूबर 1964 को जन्मे ख्यांगते 31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे.
खबर अपडेट हो रही है...
Write a Response