घाटशिला में बीजेपी ने उतार दी 40 स्टार प्रचारकों की फौज, शिवराज के साथ मधु कोड़ा भी मांगेंगे बीजेपी के लिए वोट
- Posted on October 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 33 Views
-se7LkoPTei.jpg)
Ranchi: बीजेपी ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा की गई है, जो घाटशिला में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जुएल उरांव, डॉ वीरेंद्र कुमार खटिक, विष्णुदेव साव, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन चरण मांझी, झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आदित्य साहू, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, चंपई सोरेन, मधु कोड़ा, संजय सेठ, अन्नपूर्णा देवी, निशिकांत दुबे समेत कई सांसद-विधायक, पूर्व विधायक और बीजेपी के आदिवासी-गैर आदिवासी नेता शामिल हैं. इस लिस्ट से यह साफ हो गया है कि घाटशिला विधानसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक देगी. केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाकर बीजेपी घाटशिला के हर वर्ग तक पहुंचना चाह रही है.
ये रही स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Write a Response